व्यापारिक समस्याओं का समाधान

1. जो व्यक्ति अपने व्यवसाय करते हैं उनके व्यवसाय में वृद्धि नहीं होती या अनेक प्रकार की बाधाएं आती हैं| भैरव उपासना के लिए तेल और सिंदूर की आवश्यकता होती है| रविवार का दिन भैरव उपासना के लिए शुभ माना गया है |
यदि संकल्प करके 8 रविवार को तेल और सिंदूर शिव पूजा करके बटुक भैरव स्तोत् का पाठ करें तो कार्य सिद्धि व्यापार में वृद्धि अवश्य होगी





2.यदि किसी व्यक्ति की दुकान ना कर रही हो उस व्यक्ति को शुक्रवार के दिन के जातक अपने इष्ट देव की पूजा करें| वह अपनी माता के चरण स्पर्श अवश्य करें और मंदिर में जाकर हुए के पेड़ों पैरों का भोग लगाएं उसके पश्चात अपनी अपने कर्मचारियों को वह पेड़े केप्रसाद के रूप में दें प्रसाद उसकी माता या धर्मपत्नी एक रुपए के सिक्के के साथ वितरित करें|

इस दिल घर पर मीट शराब प्याज लहसुन आदि ना बनाएं|